Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-24

Lathicharged In Nagdi:राँची के नगड़ी में रिम्स 2 निर्माण के विरोध में बवाल, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर किया लाठीचार्ज

Lathicharged In Nagdi:रांची के नगड़ी में रिम्स 2 बनने की बात को लेकर आज यानी 24 अगस्त 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा आंदोलन किया जाना था ।बता दे आज चंपई सोरेन के साथ उनके हज़ारों समर्थ भी नगड़ी पहुंचने वाले थे। लेकिन आज सुबह ही नगड़ी में को जमकर बवाल हुआ। आपको बताए भाजपा पार्टी रिम्स टू बनाने का विरोध कर रही है। रिम्स 2 को लेकर पार्टी ने बताया कि किसानों की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर सरकार नगड़ी के उपजाऊ जमीन पर रिम्स 2 का निर्माण करा रही है। जहां इसे लेकर पूर्व सीएम भाजपा नेता चंपई सोरेन ने खेत जोतो रोपा रोपो आंदोलन चलाने का एलान किया था। 
चंपई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट 

बवाल तब शुरू हुआ जब आज रांची में चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।लेकिन एक तरफ कई सारे भाजपा नेता नगड़ी पहुंच गए थे।वही तमाम पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेटिंग के बाद भी भाजपा नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीण रिम्स टू के जमीन तक पहुंच गए थे। वही जब ग्रामीण खेत में उतरे तो पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया ।साथ ही ये भी बताए कि पुलिस ने भाजपा नेता रामकुमार पाहन और गंगोत्री कुजूर को डिटेन कर लिया।नगड़ी में सुबह से ही माहौल पूरा गर्म है। रविवार सुबह से ही आंदोलनकारियों की भीड़ देखने को मिल रही है ।कुछ देर बाद ही एडीएम लॉ एंड आर्डर मौके पर पहुंचे और लाउड स्पीकर से एलान किया गया कि जो भी लोग यहां आंदोलन करने आए है वो यहां से हट जाएं, लेकिन तब ही लोग अपने जिद पर आड़े रहे इसके बाद आखिर में प्रशासन ने लाठी चार्ज करना शुरू गया। बताया जा रहा है कि कई आंदोलनकारी खेतों में उतर गए थे। यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
Weather