• 2025-08-24

Jamshedpur: गुरूजी विचार मंच ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि; उठी गुरूजी को भारत रत्न दिए जाने की मांग

Jamshedpur: जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम सभागार में रविवार को गुरूजी विचार मंच के बैनर तले दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिए जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. 

इस मौके पर कोल्हान प्रमंडल के सभी झामुमो विधायक और मंत्रियों के अलावा सभी प्रकोष्ठ और मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक सांगठनों के लोग मौजूद रहे. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि गुरूजी के कारण अलग राज्य मिला. 




एक छोटे से गांव नेमरा से निकल कर दिशोम गुरु ने अलग झारखण्ड राज्य की लड़ाई लड़ी. आज उन्ही की देन है कि हम लोगों को अलग झारखण्ड राज्य मिला है. उन्हें हर वर्ग और संप्रदाय के लोगों का सम्मान मिल रहा है. ऐसे में भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए ताकि राज्य के आदिवासियों के मसीहा का उचित सम्मान हो.