Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-24

Jamshedpur Administration In Action: स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए एमएनएसी टीम ने किया निरीक्षण, जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Jamshedpur: लगातार हो रही वर्षा एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनज़र मानगो नगर निकाय क्षेत्र के तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति का जायजा एमएनएसी टीम द्वारा लिया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अलग अलग घाट, नगर निकाय में जलनिकासी व्यवस्था, नालों की सफाई और जलजमाव की स्थिति का आकलन किया। स्थानीय स्तर पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे सतत निगरानी रखें, ताकि अचानक जलस्तर बढ़ने या बारिश तीव्र होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।


नागरिकों से अपील की गई है कि वे नदी के तटीय एवं निम्न इलाकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें तथा बारिश के दौरान ऊँचे स्थलों पर रहें। साथ ही यह भी अपील किया गया है कि नालों एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों में कचरा न फेंके, जिससे जलनिकासी व्यवस्था बाधित न हो और स्वच्छता बनी रहे। जलजमाव की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


Weather