• 2025-08-24

Hazaribagh Naxal violence: हजारीबाग में उग्रवादियों का तांडव, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले, काम बंद करने की दी चेतावनी

हजारीबाग जिले में उग्रवादियों ने एक बार फिर अपनी दहशत फैलाने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार, चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल (CCL) की तापीन नॉर्थ कोल परियोजना में देर रात टीपीसी (TPC) संगठन के उग्रवादियों ने हमला बोला।

उग्रवादियों ने पहले परियोजना क्षेत्र में घुसकर आरकेएस कंपनी की छह मालवाहक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद ऑपरेटरों के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हमलावर उग्रवादियों ने मौके पर पोस्टर चिपकाकर कंपनी को चेतावनी दी कि अगर तत्काल परियोजना का काम बंद नहीं किया गया तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।