• 2025-08-24

Tejashwi Yadav Big Statement:वोट अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Tejashwi Yadav Big Statement:बिहार में इस वक्त वोट अधिकार यात्रा मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है ,जहां पहले चरण को खत्म करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौट आए।वही आज तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात चित करने के दौरान कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक रहा और आम जनता ने हमें खूब सपोर्ट भी किया।साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि इस यात्रा से भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत अब आम जनता के सामने आ गई है। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा जनता भाजपा की नीतियों को अच्छी तरह जान चुकी

इसके अलावा एयरपोर्ट पर आज कुछ मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद पर उनके नाम को लेकर सीधा जवाब क्यों नहीं दिया, तो उन्होंने इस सवाल को अनदेखा कर दिया और कोई जवाब नहीं दिया।वही तेजस्वी ने ये भी कहा कि आगामी 26 अगस्त से मिथिलांचल में वोट अधिकार यात्रा का नया चरण शुरू होगा।साथ ही उन्होंने इस बार पर भी जोर दिया कि यह आंदोलन लोगों के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है,और सबसे बड़ी बात ये है अब जनता भाजपा की नीतियों को अच्छी तरह जान चुकी है।