• 2025-08-24

Seraikela Mining Raid: सरायकेला में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय, टीकर में खनन विभाग का औचक निरीक्षण

सरायकेला-खरसावां जिले में जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन और खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त है। इसी कड़ी में जिले के उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर में औचक छापेमारी की।

निरीक्षण के दौरान टीम ने बालू खनिज लदे कई वाहनों को रोका और उनके कागजात की जांच की। साथ ही खनिज की मात्रा की भी बारीकी से जांच की गई, लेकिन जांच में सभी वाहन वैध कागजात और निर्धारित मात्रा के साथ पाए गए। इस दौरान किसी भी वाहन द्वारा अवैध खनिज परिवहन किए जाने का मामला सामने नहीं आया।

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि जिले में इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे। उनका कहना है कि प्रशासन का उद्देश्य अवैध खनन पर पूरी तरह   खनिज परिवहन व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखना है।

खनन पदाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की कि यदि कहीं भी अवैध खनन या अवैध खनिज परिवहन की जानकारी मिलती है तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।