• 2025-08-24

Jamshedpur Vishwakarma Samaj: जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की नई कमिटी का गठन, सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया

Jamshedpur: विश्वकर्मा समाज, जुगसलाई क्षेत्र की नई कमिटी का गठन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी से अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महामंत्री सुजीत शर्मा एवं क्षेत्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में संजय शर्मा और राकेश कुमार उपस्थित रहे।


चुनाव प्रक्रिया के बाद सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इसमें बब्बन शर्मा को अध्यक्ष, शंकर शर्मा एवं प्रेमचंद शर्मा को उपाध्यक्ष, बबलू शर्मा को सचिव, दीपक शर्मा एवं कृष्ण शर्मा को सहायक सचिव, धनंजय शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा विद्यासागर शर्मा को संगठन मंत्री के पद पर चुना गया।


नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान और एकता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। वहीं केंद्रीय नेतृत्व ने नई टीम को बधाई देते हुए समाज की प्रगति में योगदान करने की अपेक्षा जताई।