Jamshedpur : आजाद की धरती पर आज 24 अगस्त 2025, आज़ादी के अमर सिपाही चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि देने का एक अनोखा प्रयास देखने को मिला। आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर इकाई के नेतृत्व में आप नेता अभिषेक कुमार ने न्यू बारीडीह गोलचक्कर पर प्रतिमा स्थापना हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
शाम 4 बजे से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में न सिर्फ सैकड़ों आप कार्यकर्ता जुटे बल्कि हजारों स्थानीय नागरिकों ने भी पूरे जोश और देशभक्ति के जज्बे के साथ अपनी भागीदारी निभाई। हर हस्ताक्षर मानो आज़ाद के बलिदान को नमन कर रहा था और उनके सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प दोहरा रहा था।
गौरतलब है कि जमशेदपुर जैसे बड़े औद्योगिक शहर में आजाद की कोई भी प्रतिमा मौजूद नहीं है, जो शहरवासियों के लिए लंबे समय से खलने वाली कमी रही है। इसीलिए आम आदमी पार्टी ने यह बीड़ा उठाया कि जल्द से जल्द वीर क्रांतिकारी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा—
जमशेदपुर की धरती पर आजाद की प्रतिमा स्थापित करना केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का संकल्प है।
अब यह हस्ताक्षर अभियान शहर की सामूहिक आवाज़ बनकर प्रशासन तक पहुंचेगा। पार्टी ने स्पष्ट किया कि इन हस्ताक्षरों की प्रतिलिपि के साथ वे अपनी मांग बुलंद करेंगे और प्रयास करेंगे कि जल्द ही प्रतिमा निर्माण और अनावरण का शुभ कार्य संपन्न हो।
यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहरवासियों की ओर से अपने अमर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि और भावनाओं का ज्वार है।