Chandil Dam 11 Radial Gates Opened:झारखंड में लगातार हो रही 4 दिनों से भरी बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.बता दे जहां आज डैम का जलस्तर बढ़ते हुए देख कर आस पास के रहने वाले लोगों ने चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने की जानकारी फोन कर विधायक सविता महतो को दी. इसके बाद विधायक ने तत्काल प्रशासन से बात कर डैम का रेडियल गेट खोलने का आग्रह किया,वही तुरंत डैम के 11 रेडियल गेट खोले गए.
5 गेट ढाई मीटर और 6 गेट डेढ़ मीटर कर खोले गए
जानकारी के अनुसार 5 गेट ढाई मीटर और 6 गेट डेढ़ मीटर कर खोले गए हैं. वहीं डैम का जलस्तर 181.22 मीटर दर्ज किया गया. आपको बताए कि डैम का गेट खुलने के बाद वहां का पानी सीधे सुवर्णरेखा नदी में छोड़ा गया, और इसी कारण नदी का बहाव और तेज हो गया है.साथ ही ये भी बताए कि रविवार शाम विधायक सविता महतो डैम के नीचे पुल पर जाकर निरीक्षण की और स्थिति की जानकारी गांव के लोगों से की.इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैधनाथ टुडू, धर्मु गोप, सुदामा हेम्ब्रम, राहुल वर्मा, दीनबंधु महतो और संजय हांसदा मौजूद रहे.