Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Jamshedpur Cattle Smuggling: जमशेदपुर में गौ-तस्करी का पर्दाफाश, बोलेरो से चार मवेशी बरामद, तीन की दम घुटने से मौत, एक गंभीर

जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता गांव के पास सोमवार तड़के पुलिस ने मवेशी तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया। इस दौरान पुलिस ने बोलेरो वाहन (संख्या OR 11E-8745) से चार मवेशियों को बरामद किया। इनमें से तीन बैलों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक बैल मरणासन्न अवस्था में जीवित पाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

बोलेरो छोड़कर भागे तस्कर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये मवेशी ओडिशा के दुंदु क्षेत्र से जमशेदपुर लाए जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो वाहन खराब हो गया। इसके बाद तस्कर गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए। वाहन से आ रही कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दर्दनाक मंजर – रस्सियों से बंधे थे पैर और जीभ

जब पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन की तलाशी ली, तो अंदर का नजारा बेहद दर्दनाक था। छोटे से बोलेरो में चार बड़े-बड़े बैलों को ठूंस-ठूंसकर भर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि तस्करों ने मवेशियों की जीभ और पैरों को मोटी रस्सियों से कसकर बांध दिया था। दम घुटने और भीड़भाड़ के दबाव में तीन बैलों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बैल बुरी तरह घायल अवस्था में जीवित पाया गया।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि इस इलाके से लगातार मवेशी तस्करी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Weather