• 2025-08-25

Son-in-law Brutality:दामाद की हैवानियत,दुमका में सास-ससुर की हत्या, खूनी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Son-in-law Brutality:क्या जमाना आ गया है जहां अब लोग अपने ही परिवार के लोगों के खून के प्यासे हो रहे है।आए दिन ऐसी कई सारी खबरें सामने आती है जब अपने ही परिवार के लोग जान के दुश्मन बन जाते है ।एक ऐसा ही नया मामला दुमका सामने आया है जहां,दामाद ही अपने सास ससुर का कातिल बना गया ।बता दे दुमका जिले में एक बुजुर्ग दंपत्ति का शव खुन से लथफत उनके घर में मिला। जानकारी के अनुसार दोनों को मौत से घट तब उतरा गया जब उनका बेटा अजय साहा अपने पत्नी और बच्चों को लेकर मनसा पूजा मनाने अपने ससुराल गोड्डा गया हुआ था।  दामाद ने किया इंसानियत की सारी हद पार 

मृतक की पहचान नवगोपाल साहा और उनकी पत्नी विभु साहा के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन पर अंतिम बार उन्होंने अपने छोटे दामाद सुबल साहा से बात की थी ,वही अब संदेह के आधार पर दामाद को हिरासत में लिया गया।पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई ,जिसके बाद दामाद से पूछताछ में दामाद ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बातों को घूमने लगा । वही पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में सख्ती बरतने पर आरोपी दामाद ने हार कर उसने अपने सास- ससुर की डबल मर्डर के जुर्म को स्वीकार कर लिया।दामाद सुबल साहा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से अपने ससुराल आया था।इसके बाद उसने अपने ससुर से पैसे की मांग की और कहा कि उसे अपनी ट्रक का चक्का बदलना है। जिसके बाद ससुर पैसे देने से इंकार करने लगा और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।साथ ही उसने आरोप लगाया कि सास ससुर ने अपने बड़े दामाद को घर बनने के लिए लाखों रुपए दिए है।यही सब वजह छोटा दामाद आक्रोश में आ कर दोनों की हत्या कर दी। उसने बताया कि आवेश में आकर उसने ईंट से ससुर पर हमला करते हुए उसे मार -मार कर मौत के घाट उतार दिया। इधर बीच बचाव करने आई सास विभु साहा की भी उसने बेरहमी से हत्या कर दी।हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या का आरोपी दामाद सुबल साहा, अपने सास ससुर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था और परिजनों के साथ रो धोकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही पुलिस ने तालाब में फेंका गया मोबाइल फोन, के साथ-साथ मृतक सास के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण, खून से सने कपड़ो के साथ-साथ कई अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है।