Tata Zoo Jamshedpur Seminar: जमशेदपुर में टाटा जू में शुरू हुआ चार दिवसीय इंटर स्टेट जू मैनेजर्स सेमिनार, पांच राज्यों के 33 प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत
Tata Zoo Jamshedpur Seminar: जमशेदपुर में टाटा जू में शुरू हुआ चार दिवसीय इंटर स्टेट जू मैनेजर्स सेमिनार, पांच राज्यों के 33 प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत
जमशेदपुर के जुबिली पार्क स्थित टाटा जू सभागार में सोमवार से चार दिवसीय इंटर स्टेट जू मैनेजर्स सेमिनार का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के सीसीएफ (मुख्य वन संरक्षक) एस.आर. नतेशा और टाटा जू के प्रबंधक कैप्टन अमिताभ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह कार्यशाला सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CZA) के निर्देश पर आयोजित की जा रही है। इसमें पूर्वी जोन के पांच राज्यों – बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के 22 जू से आए कुल 33 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीसीएफ एस.आर. नतेशा ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से जू प्रबंधकों को नई तकनीक, बेहतर प्रबंधन और देखभाल के आधुनिक तरीकों की जानकारी मिलती है। इससे न केवल जू प्रबंधकों के अनुभव का आदान-प्रदान होगा बल्कि जू में रह रहे जानवरों की सुरक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सहित कई राज्यों के वन विभाग के जू अधिकारी भी इस कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें यहां से नई तकनीकी जानकारी हासिल होगी।
इस अवसर पर टाटा जू अथॉरिटी के प्रबंधक कैप्टन अमिताभ ने कहा कि इस सेमिनार से उन्हें और अन्य प्रतिनिधियों को आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन के नए आयाम जानने का अवसर मिलेगा। साथ ही वे भी अपने अनुभव और तकनीक को साझा करेंगे ताकि देश के विभिन्न जू में रहने वाले वन्यजीवों का बेहतर प्रबंधन और संरक्षण किया जा सके।
आयोजकों ने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिनिधियों को जू प्रबंधन की नई तकनीकों, वन्यजीव संरक्षण, सुरक्षा उपाय, स्वास्थ्य परीक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में मैदानी अध्ययन (field visit) भी कराया जाएगा ताकि प्रतिनिधि प्रैक्टिकल तौर पर भी सीख सकें।
इस इंटर स्टेट जू मैनेजर्स सेमिनार का मुख्य उद्देश्य देशभर के जू प्रबंधकों के बीच ज्ञान और तकनीक का आदान-प्रदान करना है ताकि सभी जू में जानवरों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिल सके।