• 2025-08-25

Ruckus In Jharkhand Assembly:झारखंड विधानसभा में हंगामा, विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Ruckus In Jharkhand Assembly:झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही। जहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ।इस हंगामे के बीच स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के तमाम नेता मंत्रियों ने अलग-अलग मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया।वही कई विधायकों ने SIR और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।साथ ही सदन में उन्होंने हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे भी लगाए। सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने किया हंगामा

सोमवार को यानी आज विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने पिछले दिनों गोड्डा जिले में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की CBI जांच करवाने की मांग की। उन्होंने रांची के नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 के आंदोलन के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के हाउस अरेस्ट और आदिवासी समाज के प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।सदन में आज खूब अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिले । आपको बताए कि पहले मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो कर 7 अगस्त तक होनी थी ,लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद सत्र को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया था।जहां अब एक बार फिर सत्र 22 अगस्त से शुरू हो कर 28 अगस्त तक चलेगा।आज सत्र का दूसरा कार्य दिवस है।आज सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी हंगामा किया और SIR और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।