• 2025-08-25

Giridih Railway News: गिरिडीह में रेलवे की लोहे की पटरी चोरी का भंडाफोड़, डांडीडीह में छापेमारी कर 16 पीस रेलवे पटरी व बाइक बरामद

गिरिडीह जिले में रेलवे की लोहे की पटरी चोरी कर अवैध रूप से तस्करी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पूरे खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से डांडीडीह भलगढ़ा स्थित एक कबाड़खाने पर छापेमारी की।

इस छापेमारी में पुलिस ने 10 से 15 फीट लंबाई की करीब 16 पीस रेलवे की पटरी बरामद की है। साथ ही मौके से एक बाइक भी जब्त की गई है।

आरपीएफ टीम ने जानकारी दी कि पिछले कई दिनों से उन्हें लगातार यह गुप्त सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह इलाके में रेलवे की लोहे की पटरी चोरी कर कबाड़ी माफिया उसे अवैध रूप से बेच रहे हैं। यह मामला पूरी तरह से रेलवे संपत्ति चोरी से जुड़ा हुआ था।

इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। जब पुलिस ने गुड्डू खान नामक कबाड़ी के गोदाम पर कार्रवाई की, तो वहां बड़ी मात्रा में रेलवे की चोरी की गई पटरियां बरामद हुईं।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कबाड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान गुड्डू खान मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बरामद लोहे की पटरियों और बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की संपत्ति की चोरी एक गंभीर अपराध है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी और चोरी के इस अवैध कारोबार में लिप्त अन्य माफियाओं को भी बेनकाब किया जाएगा।