आदित्यपुर में वरुण बेवरेज लिमिटेड( पेप्सी कंपनी) के कर्मचारियों ने ट्रांसफर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एसएमबी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सी डी मिश्रा ने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मियों को दूर दराज के राज्यों में भेजने के नाम पर हटाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी।
कर्मचारियों की परेशानियां
बच्चों की पढ़ाई और परिवार के सदस्यों का इलाज यहीं के वेतन से चलता है। अचानक हटा देने से कंपनी के कर्मचारियों पर आफत आ जाएगी। सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे।
कंपनी के खिलाफ आरोप
कंपनी मैनेजमेंट टैक्स बचाने के नाम पर प्रोडक्शन बंद कर रही है, कर्मचारियों को हटाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है
फिलहाल हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंपनी यूनियन के कर्मियों से वार्ता कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहें है।
इस सन्दर्भ में कंपनी मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।