Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार निर्माण और गांजा कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने टिल्लू भट्टा स्थित समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के मकान एवं गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, गोलियां और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
इस कार्रवाई के बाद सोनारी थाना कांड आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर से 1400 ग्राम गांजा, एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा गोलियां, ₹2,41,600 नगद, सोने की चेन, कई मोबाइल फोन और एक iPad बरामद किया। वहीं गोदाम से लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन और पिस्टल बनाने के औजार जब्त किए गए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपी संगठित तरीके से हथियार निर्माण और मादक पदार्थों का कारोबार चला रहे थे। हालांकि, छापेमारी के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। एसएसपी ने कहा कि जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।