Jamshedpur: टाटा स्टील यूआईएसएल ने आज साकची सब्जी बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक अवैध बिजली के कनेक्शन काट दिए है। सूत्रों की माने तो टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी लेकिन जब वह नहीं माने तो तो आखिर में बिजली का अवैध कनेक्शन काट कर हटा दिया गया।
वहां मौजूद दुकानदारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे कई बार टाटा स्टील यूआईएसएल के बिजली विभाग के ऑफिस गए थे लेकिन वहां के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस पर कोई पहल नहीं हुई है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि बिना किसी चेतावनी के बिजली काट देने से बाजार पूरे अंधेरे में डूब जाएगा और बाजार में चोरी छिनतई जैसी घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी।
दुकानदारों का कहना है कि कंपनी पहले बिजली उपलब्ध करवाए बाद में अवैध कनेक्शन काटे। इस दौरान दुकानदारों में भारी रोष देखने को मिला