Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Dhanbad News: आकस्मिक खाद्यान्न कोष का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश, मिड-डे मील व एमटीसी से संतुष्ट रहीं खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष

Dhanbad: धनबाद झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या शबनम परवीन ने सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की स्थिति, लंबित शिकायतों के निष्पादन और आकस्मिक खाद्यान्न कोष की उपलब्धता एवं खर्च की समीक्षा की।
परवीन ने अधिकारियों को आकस्मिक खाद्यान्न कोष का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कोष प्राकृतिक आपदा, सूखा या किसी अन्य विषम परिस्थिति में जरूरतमंद परिवारों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है, विशेषकर उन परिवारों के लिए जिनका राशन कार्ड समय पर नहीं बन पाता या अन्य कारणों से वे खाद्यान्न नहीं खरीद पाते हैं।

बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंड और पंचायत स्तर पर त्रैमासिक निगरानी समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

शबनम परवीन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुहाटांड का भी निरीक्षण किया। बच्चों से बातचीत में उन्होंने जाना कि उन्हें मेनू के अनुसार मिड-डे मील मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने एमटीसी का भी दौरा किया, जहां भर्ती बच्चों के इलाज और माताओं को मिलने वाली सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खाद्य आयोग के व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Weather