• 2025-08-25

Smart Convention Centre Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया।


बातचीत में आला अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में 5,000 लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बीच में यह परियोजना बंद हो गई।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्यहित में इस भवन की बेहतर उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने स्थल पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर राज्य में बड़े कार्यक्रमों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक अहम केंद्र साबित होगा, इसलिए इसकी गुणवत्ता और उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और आधुनिक तकनीक का समुचित प्रयोग हो, ताकि यह परियोजना राज्य की स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक मिसाल बन सके।

इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ सूरज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।