Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Giridih News: गिरिडीह में अपराधियों का मनोबल मजबूत, थाने से लौट रही महिला पर चाकू से वार, हालत गंभीर

Giridih: गिरिडीह में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब इन्हे पुलिस - प्रसाशन का जरा सा भी डर नहीं है. थाने से पंचायत करवा कर लौट रही एक महिला के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया, गर्दन पर चाकू से वार किया वहीं गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
सोमवार शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अज्ञात अपराधियों ने थाने में आयोजित पंचायत से घर लौट रही महिला के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर सड़क पर फेंक कर भाग निकले. महिला की पहचान सात नंबर योगीटांड निवासी कंचन देवी के रुप में की गयी है.

 घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जंहा से उसकी स्थिति की गंभीर को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना के बाबत घायल महिला की सास किरण देवी ने बताया कि गांव में एक लड़का - लड़की के प्रेम - प्रसंग का मामला चल रहा था.

 इसी मामले को लेकर आज मुफस्सिल थाने में पंचायत बुलाई गई थी और पंचायत में ही उनकी बहू कंचन देवी और पूरे परिवार के सदस्य पंचायत में भाग लेने के लिए थाना पहुंचे थे. थाना में पंचायत खत्म होने के बाद दोनों पक्ष के लोगों को बॉन्ड भरवा कर घर भेजा गया था.

 सभी लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान कंचन देवी आगे निकल गई थी. बताया की वे लोग भी घर लौट रहें थे इसी दौरान पता चला की कंचन के ऊपर किसी नें चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें कंचन गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Weather