सरायकेला जिले में झारखंडी करम अखाड़ा कालाडूंगरी द्वारा आगामी 28 सितंबर 2025, रविवार को महा देश करम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आसपास के इलाकों और पंचायतों से करम दलों और करमअतियों को जावा डाली के साथ आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि महा देश करम कुडमी समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। इसे सामूहिक एकजुटता, भाईचारे और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान जावा डाली के साथ करम पूजा की जाएगी और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोक नृत्य और गीत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आपको बता दे कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के हर कुडमी बहुल गांव का दौरा किया जा रहा है। गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को इस आयोजन में शामिल होने की अपील की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ सकें और आने वाली पीढ़ी को परंपरा से अवगत करा सकें।
महा देश करम का मुख्य आयोजन आसनबनी सामुदायिक भवन में होगा, जहां बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना, नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में जिले के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी कुडमी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।