जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 2:30 बजे की है। 27 वर्षीय रौशन कुमार, जो जेम्को गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले हैं, गाढ़ाबासा में ऑर्डर डिलीवर कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। पीड़ित के मुताबिक, बदमाशों ने पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हुए, तो एक युवक ने उनकी आंखों में जलनकारी स्प्रे कर दिया। इसके बाद शराब की बोतल से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।       
       
      
  
घटना के दौरान हमलावरों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। देखते ही देखते 8 से 10 युवक मौके पर पहुंच गए और मिलकर रौशन की पिटाई की। बेहोश होने के बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन और लगभग 1200 रुपये नकद लूट लिया। सभी हमलावरों ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट को कपड़े से ढक रखा था ताकि पहचान न हो सके।
घटना के बाद पीड़ित कुछ देर तक सड़क पर बेसुध पड़ा रहा। सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल रौशन को एमजीएम अस्पताल, डिमना रोड ले गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।