Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-26

Jamshedpur News: इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, माइंस एंड इंजीनियरिंग एम्प्लाइज फेडरेशन INSMEEF का राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

Jamshedpur News: इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, माइंस एंड इंजीनियरिंग एम्प्लाइज फेडरेशन (INSMEEF) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का मंगलवार को समापन हो गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सीइओ टीवी नरेंद्रन शामिल हुए। 

इस सेमिनार के पहले सत्र में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने सभी ट्रेड यूनियन को एक मंच पर आकर अपने हक की आवाज बुलंद करने का आह्वान किया वहीं दूसरे सत्र में टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्र ने आने वाली चुनौतियों को लेकर मजदूर यूनियन एवं औद्योगिक समूहो को सचेत रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि एआई तकनीक चुनौतियां हैं मगर अवसर भी है, समय रहते हमें उन चुनौतियों को स्वीकार करना होगा और खुद को उसके अनुरूप ढालना होगा तभी हम चुनौतियों से मुकाबला कर सकेंगे, वहीं मजदूर यूनियनों ने भी इस नई चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने के संकेत दिए हैं।
Weather