Jamshedpur DC Office: जमशेदपुर में यातायात पुलिस द्वारा राजनितिक पार्टियों के वाहनो से पार्टी का झंडा उतरवाने और उनपर फाइन किये जाने का विरोध जताया है। इसके खिलाफ इनके द्वारा जिले के उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा गया है।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
गैरतालब हो की जमशेदपुर ट्रैफ़िक पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों मे ट्रैफ़िक जाँच किया जाता है, और विगत दिनों राजनितिक पार्टियों के नेताओं के वाहन से पार्टी का झंडा उतरवाने और उनसे फाइन वसूले जाने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा यह शिकायत पत्र सौंपा गया है, आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की ट्रैफ़िक चेकिंग के नाम पर जमशेदपुर यातायात पुलिस अब केवल फाइन वसूलने में लगी है।
 झारखण्ड सरकार द्वारा राजनितिक पार्टियों के वाहनो से झंडा उतारने का कोई सरकुलर जारी नहीं किया गया है, और अगर जारी किया गया है, तो तमाम राजनितिक दलों के जिला अध्यक्षों के साथ इसे पहले साझा किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी किये बिना झंडा उतरवाने और फाइन वसूलना पूरी तरह गलत है। और आजसू पार्टी इसी का विरोध कर रही है, साथ ही जिले के उपायुक्त से इसपर अंकुश लगाने की मांग भी करती है।