Jamshedpur: गोलमुरी स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में हरियाली तीज का आयोजन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा भाव के साथ किया गया। तीज महोत्सव में नेपाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गीत-संगीत और नृत्य से पूरा मंदिर प्रांगण उत्सवमय हो उठा।
महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली और वैवाहिक जीवन की लंबी आयु की कामना मांगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की रौनक और बढ़ा दी।
तीज महोत्सव के दौरान पारंपरिक गीतों की गूंज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नेपाली समाज की एकजुटता और संस्कृति की झलक इस आयोजन में साफ दिखाई दी।