जमशेदपुर। पूरे देश के साथ-साथ जमशेदपुर में भी गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। बाजारों में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है और घर-घर बप्पा को लाने की तैयारियां भी जोर पर हैं।
साकची, बिस्टुपुर, कदमा, मानगो और गोलमुरी के बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। सजावटी सामान, फूल-मालाएं, मूर्तियां और पूजा सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी है। मिठाई की दुकानों पर खासकर लड्डू और मोदक की डिमांड सबसे ज्यादा है।
मूर्तिकारों की दुकानों पर भी लोगों का तांता लगा हुआ है। छोटे से लेकर बड़े आकार की गणपति प्रतिमाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। हालांकि बारिश की वजह से मूर्तिकारों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है लेकिन अब मूर्तियों को अंतिम रूप देकर बाजार में सजाया जा चुका है।
श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। लोग घर की सजावट, पूजा-पाठ और प्रसाद की तैयारी में जुटे हुए हैं। कई परिवारों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया जाएगा।
वहीं शहर की विभिन्न सोसाइटियों और पूजा समितियों ने पंडाल सजाने की तैयारी तेज कर दी है। आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल और झांकियां तैयार की जा रही हैं। प्रशासन ने भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की तैयारी शुरू कर दी है।
कुल मिलाकर, जमशेदपुर में गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है और हर कोई ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ बप्पा को घर लाने के इंतजार में है।