Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया गया निर्देशित
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया गया निर्देशित
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान प्राप्त आवेदनों में राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटा से नामांकन, अनुकंपा पर पीडीएस दुकान का अनुज्ञप्ति निर्गत करने, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, लंबित म्यूटेशन, दुकान आवंटन, खाता फ्रीज होने से पेंशन एवं राशन निकालने में समस्या, जाति प्रमाण पत्र, भूमि दखल एवं विवाद, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन से संबंधित मामले, भू-माफिया की शिकायतें, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ, लंबित भुगतान, सोसाइटी पार्किंग विवाद, मकान निर्माण से जुड़े पड़ोसियों के विवाद, स्पोर्ट्स आर्म्स लाइसेंस, आवास, ऋण, सड़क मरम्मतीकरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ एवं भूमि पर अवैध कब्जे सहित जनहित से संबंधित मांग पत्र एवं ज्ञापन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक आवेदन का नियमानुसार समयबद्ध निष्पादन किया जाएगा, कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया ।
उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।