• 2025-08-26

Ganesh Puja pandal inauguration: गणेश पूजा पंडाल उद्घाटन पर सांसद जोबा माझी ने स्थानीय समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

गम्हरिया में श्री श्री गणेश पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सांसद जोबा माझी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने गणेश जी के दर्शन किए और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।


सांसद ने कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनके समाधान की दिशा में सार्थक पहल करेंगे। उद्घाटन से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन और झामुमो नेता सन्नी सिंह शामिल थे।