Jamshedpur News: करनडीह एलबीएसएम कॉलेज में छात्र संघ का नया चेहरा, कई छात्र-छात्राएं बने पदाधिकारी
Jamshedpur News: जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में आजसू छात्र संघ का नया कमेटी गठन किया गया। इस अवसर पर युवा आजसू नेता सह छात्र संघ प्रबंधक दीपक पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और छात्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।
दीपक पाण्डेय ने कहा कि आजसू पूरे कोल्हान में बड़े पैमाने पर टीम गठन कर रही है और लगभग सभी महाविद्यालयों के छात्र आजसू छात्र संघ से जुड़ने जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता ज्योति कुमारी ने की। इसी दौरान छात्र संघ की ओर से कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें कॉलेज की कई मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई।
इसमें, कॉलेज परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की गंदगी दूर करने, कॉलेज गेट पर गार्ड की नियुक्ति, डिग्री छात्रों का पहचान पत्र बनाने, तथा छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव कोल्हान विश्वविद्यालय भेजने की मांग शामिल रही।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी,प्रभारी कन्हैया प्रसाद,अध्यक्ष सोनू कुमार,महासचिव चंदन कुमार पात्रो, वरीय उपाध्यक्ष ईशा कुमारी, नीरज कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, अंशु कुमार साहू, ज्योति कुमारी शर्मा, सचिव अनुष्का कुमारी, अंकित कुमार, निधि मिश्रा, मीडिया प्रभारी पायल कुमारी
कोषाध्यक्ष सना परवीन, सदस्य ज्योति कुमारी सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं कॉलेज में नई कमेटी बनने के बाद छात्रों में उत्साह देखा गया और सभी ने मिलकर छात्रहित में काम करने का संकल्प लिया।