• 2025-08-26

Jamshedpur News: टेल्को में बप्पा का आगमन, विनायक बॉयज क्लब पंडाल का शुभारंभ – दिनेश कुमार ने दी एकता और पर्यावरण संरक्षण की सीख

जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र का माहौल इस समय गणेश उत्सव की भक्ति-मय धुनों से गूंज रहा है। जगह-जगह बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, लेकिन सच्ची आस्था और मनोभाव से की गई पूजा ही फलदायी होती है। इसी भाव को जीवंत किया है विनायक बॉयज क्लब, क्रॉस रोड नंबर 23 ने, जहां भव्य गणेश पूजा पंडाल का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस मौके पर अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा – “गणेश चतुर्थी अब केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उत्साह के साथ मनाई जाती है। यह पर्व हमें एकजुट रहने, पर्यावरण की रक्षा करने और समाज में समरसता बनाए रखने का संदेश देता है।”

उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह मौजूद रहीं। दूसरी ओर पूजा आयोजन को सफल बनाने में राहुल यादव, रितेश चौधरी, राज कुमार, सुजल राजू, पीयूष कुमार, राजीव यादव, विशाल शर्मा और आकाश यादव जैसे युवा सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिखे।