• 2025-08-26

Jamshedpur Tatanagar Railway Parking: टाटानगर स्टेशन की पार्किंग में मनमानी वसूली का खेल, 5 घंटे कार खड़ी करने पर ₹5,310 का बिल थमाया, घंटों चला बवाल

Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार को रांची निवासी एक युवक से महज पांच घंटे कार खड़ी करने पर ₹5,310 का शुल्क वसूले जाने का मामला सामने आया।


जानकारी के मुताबिक, युवक ने मंगलवार सुबह 11:40 बजे अपनी कार स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन पर खड़ी की थी और शाम 4:31 बजे लौटा। जैसे ही उसने वाहन लेना चाहा, पार्किंग कर्मियों ने उसे ₹5,310 का बिल थमा दिया। अचानक इतना अधिक शुल्क देखकर युवक हैरान रह गया और मौके पर जमकर विवाद हुआ।


काफी कहासुनी के बाद अंततः पार्किंग कर्मियों ने ₹1,000 लेकर वाहन छोड़ दिया।

गौरतलब है कि ड्रॉपिंग लाइन पर पहले 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इसके बाद हर आधे घंटे पर ₹500 शुल्क के साथ जीएसटी वसूला जाता है। यही नियम लागू कर कर्मियों ने स्लिप काटी थी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि टाटानगर स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था में लगातार अवैध वसूली और यात्रियों से मारपीट जैसी घटनाएँ सामने आती रही हैं। यात्रियों का कहना है कि यह नियम सामान्य यात्रियों के लिए अव्यावहारिक है और अक्सर इसका फायदा उठाकर मनमानी वसूली की जाती है।

लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस अव्यवस्था पर तुरंत रोक लगाई जाए और पार्किंग प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि यात्रियों को बार बार इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।