• 2025-08-27

Saraikela Police Action: सरायकेला कपाली ओपी पुलिस की कार्रवाई, 21 पुरिया ब्राउन शुगर और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

Saraikela: सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। गिरफ्तार आरोपी ताज नगर निवासी सरफराज शेख शामिल है।

जिनके पास से कुल 21 पुरिया ब्राउन शुगर जिसका वजन 02.05 ग्राम एवं 1350 रुपया नगद बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली ओपी थाना क्षेत्र के रामू होटल के समीप ताज नगर के पास ब्राउन शुगर की अवैध खरीद बिक्री की जा रही थीं।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रह चुका है। 

छापेमारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, बिना कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, अनीता सोरेन, बसीर खां शाहिद अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।