Jamshedpur Ganesh Pooja: नव युवक संघ समिति, टेल्को द्वारा गणेशोत्सव का शुभारम्भ श्री गणेश महाराज के भव्य प्रतिमा पंडाल एवं मनमोहक विद्युत् सज्जा के साथ उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर विधायक सरयू राय, पुलिस उपाधिक्षक भोला प्रसाद बाल मित्र थाना टेल्को के प्रभारी प्रशांत कुमार, बर्मामाइन्स थाना के प्रभारी दिलीप यादव, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, हिन्दू जन जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित हुए।
अतिथियों के स्वागत के पश्चात अतिथियों द्वारा भव्य पूजा पंडाल एवं विद्युत्सज्जा का उदघाटन किया गया उदघाटन समारोह में विधानसभा के सत्र रांची से जमशेदपुर पहुंचे विधायक सरयू राय नें समिति के युवाओं की सराहना करते हुए कहा की ऐसे ही सार्वजनिक आयोजन से युवाओं के व्यक्तित्व में निखार आता है जो की आगे चलकर परिवार,समाज एवं राष्ट्र का नेतृत्व करते हैं।
बाल मित्र थाना टेल्को के प्रभारी प्रशांत कुमार नें समारोह में उपस्थित सभी लोगों से अपील किये की नाबालिग़ बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने ना दिया जाए जिससे हम सभी सड़कदुर्घटनावों को काम कर कई जिंदगियों को बचा पाएंगे।
साथ ही पुलिस उपाधिक्षक भोला प्रसाद नें शान्ति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की अपील किये। बर्ममाइंस के थाना प्रभारी दिलीप यादव नें किसी भी तरह के परेशानी में समिति को हर संभव सहयोग की बात कहें। ज्ञात हो की समिति द्वारा किसी भी तरह के अश्लील गीतों को पूजा के दौरान नहीं बजाया जाता है।