Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-27

Bokaro Police Big Success: बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता, दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कार्बाइन टाइप का देसी कट्टा, 6 गोली 10 ग्राम गला हुआ सोना 470 ग्राम गला हुआ चांदी और एक स्कॉर्पियो के साथ 6 गिरफ्तार

Bokaro Police Big Success: 17-18 अगस्त की रात बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी गांव में 8 से 10 हथियारबंद अपराधियों ने धनेश्वर साहू के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने कर दिया है। 

इस मामले में धनबाद के रहने वाले पांच डकैत के साथ सोनार समेत 6 डकैत को दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कार्बाइन टाइप का देसी कट्टा , 6 गोली 10 ग्राम गला हुआ सोना 470 ग्राम गलता हुआ चांदी और एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया है वहीं डकैतों से सोना चांदी खरीदने वाले नावाडीह के सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस डकैत गिरोह का मास्टरमाइंड धनबाद के भूली का रहने वाला विक्रम कुमार है। 

जो अपने सहयोगी धर्मेंद्र राय रवि कुमार महतो हाशिम शेख किसान पंडित सहित अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनेश्वर के घर में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि इन डकैतों से मुकेश सोनार के द्वारा जेवर की खरीदारी की जाती थी।एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा धनबाद के ईस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र में 25 जुलाई और नावाडीह थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया था।

 एसपी ने बताया कि यह जीरो पूरी तरह से प्रोफेशनल है और डकैती की घटना को ही अंजाम देने का काम करते हैं। गिरोह के अन्य सदस्य जो अभी फरार है उनके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि डकैत गिरोह का सरगना विक्रम कुमार के खिलाफ धनबाद के कतरास और तेतुलमारी थाना में पूर्व तीन से मामला दर्ज है ।वही एक अन्य सदस्य हसीन शेख के ऊपर बोकारो के नावाडीह और चंदनकियारी थाने में मामला दर्ज है।

Weather