• 2025-08-27

Ranchi ABVP Student Protest: राज्यपाल से अधिकार छीनने वाले विधेयक पर ABVP का विरोध तेज, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Ranchi: झारखंड विधानसभा में हाल ही में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 को लेकर राजधानी के अल्बर्ट चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इस विधेयक के तहत विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रति कुलपति, वित्तीय सलाहकार और परीक्षा नियंत्रक जैसे अहम पदों पर नियुक्ति का अधिकार महामहिम राज्यपाल से छीनकर राज्य सरकार को दे दिया गया है, जो न केवल असंवैधानिक है बल्कि विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर बड़ा प्रहार है। ABVP की केंद्रीय कार्य समिति सदस्य दिशा ने कहा, "यह विधेयक संविधान की संघीय संरचना का उल्लंघन करता है और उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। हम इस कड़े कदम का पुरजोर विरोध करते हैं।"

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्र रोशन ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की दिशा में एक गंभीर खतरा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वे इस विधेयक पर पुनः विचार करें और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता बनाए रखें।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने नारे लगाकर और पुतला जलाकर अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के हस्तक्षेप को लेकर आने वाले दिनों में और भी विरोध प्रदर्शन होने की संभावना जताई जा रही है।