• 2025-08-27

Nisha Oraon Becomes Additional Income Tax Commissioner:निशा उरांव बनीं अपर आयकर आयुक्त, राज्य के सभी एनजीओ और राजनीतिक दलों की होगी निगरानी

Nisha Oraon Becomes Additional Income Tax Commissioner:भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी व पूर्व पंचायती राज निदेशक निशा उरांव रेंज-2 रांची की अपर आयकर आयुक्त के पद पर नियुक्त हुई हैं। उनके अधीन राज्य के सभी एनजीओ, स्कूल, कालेज, टैक्स छूट लेने वाले अस्पताल, सभी राजनीतिक दल, बोर्ड, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन आदि शामिल है। अधिकारी निशा उरांव का मुख्य कार्य टैक्स छूट के दावों का निर्धारण, गाइडलाइंस के अनुसार कार्य की समीक्षा, सर्वे, दुरुपयोग रोकना, मनी लांड्रिंग रोकना आदि होगा। उनके अधीन अलग-अलग जिले के आयकर अधिकारी होंगे।इसके अलावा उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मेंस परीक्षा के लिए रांची सेंटर का आब्जर्वर बनाया गया है। झारखंड के 204 छात्र यूपीएससी मेंस की परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें दो निःशक्त हैं।

इसके पहले निशा उरांव राज्य में पंचायती राज निदेशक थीं। उन्होंने पेसा कानून के तहत नियमावली का प्रारूप बनाया, पंचायत स्तर पर डिजिटल योजना की शुरुआत की। बंद पड़े पंचायत भवनों को खुलवाया।पंचायतों में जनप्रतिनिधि के प्रशिक्षण पर खर्च के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि का उपयोग किया, ताकि पूर्व की तरह वह वापस नहीं लौटे। उनके कार्यकाल में राज्य में 176 पंचायत भवन का निर्माण शुरू हुआ। पंचायतों का अपना भवन बना।