Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-27

Ganesh Chaturthi In Jamshedpur: गोलमुरी केबल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भव्य धार्मिक पूजा, मंदिर शिखर पर स्थापित 131 किलो वजनी चक्र का हुआ पूजन

जमशेदपुर : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को गोलमुरी केबल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर विघ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा अर्चना की गई और इसके बाद मंदिर शिखर पर स्थापित होने वाले 131 किलो वजनी पीतल निर्मित चक्र का विशेष पूजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जमशेदपुर के पश्चिमी विधायक सरयू राय ने  पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ  भगवान गणेश पूजन किया। लगभग दो बजे के बाद मंदिर शिखर पर पूजन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

पूजा के बाद भक्तों को बप्पा का प्रिय मोदक प्रसाद के रूप में प्रदान किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो उठा।

पूजन अनुष्ठान का नेतृत्व पुजारी पंडित विनोद पांडेय ने किया। उनके साथ अजय तिवारी और राकेश ओझा ने सहयोग किया। सभी ने वैदिक रीति से पूजा को संपन्न कराया।

इस मौके पर कई श्रद्धालु जिनमें से आशुतोष राय, अशोक गोयल, साकेत गौतम, असीम पाठक, विवेक तुल्स्यान, आशु डोडर्रका, शंभु सिंह, शिव शंकर सिंह, मनोज सिंह, के समेत विभिन्न लोग शामिल थे।

Weather