Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-28

Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों का जोरदार प्रदर्शन, विश्वविद्यालय विधेयक 2025 और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा

Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा परिसर के बाहर सोमवार को बीजेपी विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का केंद्र बिंदु था "झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025", जिसे लेकर बीजेपी ने सरकार पर राज्यपाल-सह-कुलाधिपति की संवैधानिक भूमिका को कमजोर करने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विधेयक सीधे-सीधे राज्यपाल की शक्तियों को सीमित करने का प्रयास है, जो शिक्षा व्यवस्था की स्वायत्तता के लिए खतरा है। इसके साथ ही बीजेपी ने सूर्या हंसदा की कथित एनकाउंटर में मौत की सीबीआई जांच की मांग की और रांची के नगड़ी क्षेत्र में रिम्स-2 अस्पताल के लिए आदिवासी किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण का विरोध भी जताया।

बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और विधेयक को अविलंब वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।

Weather