Jharkhand News: झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा बाई क्वार्टर घाट की वही रहने वाली पांच युवतियां करमा पूजा के लिए दामोदर नदी घाट नहाने गई थी।इस दौरान पांच युवतियां डूबने लगी, स्थानीय मछुआरों ने किसी तरह से तीन युवती को बचा लिया गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण दोनों युक्तियों को बाहर नहीं निकाल पाया गया।
जिसमें एक युवती रुकमानी कुमारी और संध्या कुमारी है। रुकमानी मानी कुमारी को तेज बहाव में बहकर मोहलबनी घाट पहुंच गई, स्थानीय लोगों और सुदामडीह पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाने के दौरान डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं संध्या कुमारी अभी भी लापता है, उसका तलाश जारी है। घटना के बाद से परिजनों में ग़म का माहौल छाया हुआ।