Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र स्थित राज क्लब गणेश पूजा समिति में मंगलवार देर रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान अचानक हुए बवाल और फायरिंग से अफरातफरी मच गई थी। यह घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार भुईयाडीह निवासी राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और गाली गलौज की नौबत आ गई। इसी बीच राहुल तिवारी का दोस्त, ह्युम पाइप छायानगर निवासी राहुल राय, देशी कट्टा से फायरिंग कर दिया। हालांकि संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद की शुरुआत मंच पर कुछ युवकों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी करने से हुई थी। विरोध करने पर मामला बढ़ता चला गया। जानकारी के मुताबिक महिला डांसर पर रुपये लुटाने और बदसलूकी करने का विरोध पूजा समिति ने किया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और फायरिंग की गई।
पूजा समिति सदस्य सुमंत नायक के लिखित आवेदन पर साकची थाना ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल तिवारी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपी राहुल राय, सूरज तिवारी, कैफ और उनके सहयोगियों की तलाश जारी है। पुलिस क्लब परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। राहत की बात है कि गोलीचालन में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।