• 2025-08-28

Saraikela Fire Incident: सरायकेला के कपाली में गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सरायकेला जिला के कपाली ओपी अंतर्गत डागराती मोड के समीप एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और उन्होंने गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन जब तक फायर की गाड़ी पहुंची, उससे पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आसपास के लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता था।