• 2025-08-29

Dhanbad Coal Dump Action: धनबाद में कोल डंप पर जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, सात वाहन सीज, एक लाख रुपये का ऑनलाइन जुर्माना

Dhanbad Coal Dump Action: धनबाद जिले में अवैध कोयला खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद के एसडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स और माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने कुजामा और केओसीपी कोल डंप पर संयुक्त छापेमारी की। 

जांच के दौरान लगभग 50 वाहनों के कागजातों की जांच की गई, जिसमें सात ट्रकों में इंश्योरेंस, टैक्स, फिटनेस और पॉल्यूशन प्रमाणपत्र की गंभीर कमी पाई गई। संबंधित वाहनों को जब्त कर तीसरा थाना लाया गया। इस कार्रवाई में करीब एक लाख रुपये का ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी. द्विवेदी ने जानकारी दी कि वैकल्पिक अधिनियमों के उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की गई है और दोषियों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। छापेमारी टीम में झरिया सीओ मनोज सिंह और तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार भी शामिल थे।