Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-29

Ramgarh News: भुरकुंडा में ठगों का तांडव, जेवर चमकाने के बहाने ठगी, 1.35 लाख रुपये के गहने लेकर फरार

Ramgarh News: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार को दो अज्ञात ठगों ने घर-घर जाकर जेवर चमकाने का झांसा दिया और इसी बहाने लाखों रुपये के सोने के गहने लेकर चंपत हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता ने बताया कि दोनों ठग अपने को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर आए थे और उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसा पाउडर है जिससे एक झटके में पुराने जेवर भी चमचमा उठेंगे।

गुड़िया मिश्रा ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर कहा कि उनकी कंपनी ने एक विशेष पाउडर लॉन्च किया है, जिससे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू सामानों के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवर भी आसानी से साफ हो सकते हैं। महिला ने पहले ही मना कर दिया, लेकिन दोनों युवक लगातार उन्हें समझाने लगे और आखिरकार “एक बार ट्राई करने” के लिए राजी कर लिया।

इसके बाद ठगों ने महिला से एक पीतल का बर्तन मंगाया और उसमें पाउडर डालकर कुछ धातु की वस्तुएं साफ करके दिखाया। धोखे में आई महिला ने भी सोने का चैन और अंगूठी निकालकर सफाई के लिए दे दिया। इस दौरान जब महिला का हाथ गंदा हो गया और वह हाथ धोने के लिए अंदर गई, तभी ठग मौके का फायदा उठाकर गहनों समेत फरार हो गए।

पीड़िता के अनुसार चोरी गए जेवरों की कुल कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये आंकी जा रही है। इसमें एक सोने का चैन (लगभग 1.15 लाख रुपये मूल्य) और एक सोने की अंगूठी (करीब 20 हजार रुपये) शामिल है।


घटना की सूचना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और आरोपियों की तलाश में जुटने लगे। बताया जा रहा है कि चोरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि अब तक इस मामले में पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, प्राथमिकी दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।


इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर महिलाओं में आक्रोश है क्योंकि अक्सर घरों में पुरुष काम पर चले जाते हैं और महिलाएं अकेली रहती हैं। ठग इसी मौके का फायदा उठाकर तरह-तरह के झांसे देकर चोरी या ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अजनबी व्यक्तियों पर भरोसा न करें और किसी भी तरह की नई स्कीम या पाउडर जैसे लालच में न आएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस तरह घर-घर जाकर प्रचार करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Weather