Great News For Government Employee:सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब उन्हें लगातार पांच दिनों का मिलेगा अवकाश।सितंबर का पहला सप्ताह सरकारी कर्मियों को काफी हद तक आराम ओर राहत देने वाला है।बता दे पहले सप्ताह में कुल पांच दिनों का अवकाश मिल रहा है।राज्य सरकार द्वारा जारी छुट्टी की कैलेंडर के मुताबिक, तीन सितंबर को राजपत्रित अवकाश के तहत करमा और चार सितंबर को कार्यपालक अवकाश के तहत करमा पूजा की छुट्टी रहेगी।वही तीन सितंबर को बुधवार और चार सितंबर को गुरुवार है। इसके अलावा पांच सितंबर शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी की छुट्टी है। इसके बाद छह और सात सितंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण सभी कार्यालय में अवकाश रहेगा।
लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
3 सितंबर बुधवार को करमा पूजा,4 सितंबर को गुरुवार करमा पूजा,
5 सितंबर शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी, 6 सितंबर शनिवार को सचिवालयों में छुट्टी और 7 सितंबर रविवार को सचिवालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में छुट्टी रहेगा।