Jamshedpur DC Meeting: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक, आधारभूत संरचना निर्माण से जुड़ी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Jamshedpur DC Meeting: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक, आधारभूत संरचना निर्माण से जुड़ी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Jamshedpur: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पथ निर्माण कार्यों हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रगति, विभागीय समन्वय तथा विभिन्न आधारभूत संरचना निर्माण की योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास हेतु अस्पताल, सरकारी भवन, सड़क, पुल-पुलिया एवं अन्य आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि अधिग्रहण की लंबित प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें ताकि निर्माण कार्य समय पर प्रारंभ हो सके। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अभियंताओं को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य की गति एवं गुणवत्ता की निरंतर निगरानी की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। सभी कार्यापालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि संबधित विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का डिजिटल विवरण ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड करें ताकि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का नियमित अनुश्रवण किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।