Imran Pratapgarhi In Dhanbad: धनबाद में इमरान प्रतापगढ़ी का आगमन, शायरी के बहाने केंद्र व योगी सरकार पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा को बताया नए गांधी की अलख
Imran Pratapgarhi In Dhanbad: धनबाद में इमरान प्रतापगढ़ी का आगमन, शायरी के बहाने केंद्र व योगी सरकार पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा को बताया नए गांधी की अलख
Imran Pratapgarhi In Dhanbad: धनबाद पहुँचे राजसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी खरखरी में मरहूम शेख इब्राहिम साहब की याद में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन में शायरी किया पेश,शायरी के बहाने केंद्र सरकार,योगी सरकार पर किया हमला,देश बेचने का लगाया आरोप,राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा पर कहा नए अंग्रेज से नए गांधी अलख जागने निकले है,नया गांधी बनाएंगे।
जिले के खरखरी में मरहूम शेख इब्राहिम साहब की याद में एक भव्य ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन में शामिल होने पहुँचे थे प्रतापगढ़ी। कार्यक्रम में देशभर से आए मशहूर शायरों ने अपनी नज़्मों और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुशायरे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रोताओं ने भाग लिया और शायरों की पेशकश पर जमकर दाद दी। वही अपनी शायरी में इमरान इने फिलिस्तीनी के लोगों के लिए दुआ किया ।
वही अपनी शायरी के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।चौकीदार के रहते विजय माल्या के भागने,देश का रेल तेल सहित अन्य संस्थानों को बेचने का आरोप लगाया।चाय वाला बोल पीएम पर हमला किया।देश को बर्बाद करने की बात कही।
वही बिहार में राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा पर कहा राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ यात्रा कर रहे है।लोगो को उनके अधिकार बता अलख जागा रहे।वह भी देश मे घूम घूम कर नए अंग्रेज के खिलाफ नए गांधी बनाएंगे।