चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में वाहन में ओवरलोड वजन होने के कारण हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 कांदरबेड़ा चौक में शनिवार की रात एक बालू से लदा हुआ हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे का कारण हाइवा में ओवरलोड वजन और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाईवे तेज रफ्तार में चल रही थी जिसमें बालू ओवरलोड था। जिसके कारण हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। इस हादसे में चालक को काफी घायल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यातायात पुलिस को वाहनों की जांच करनी चाहिए। जांच में लापरवाही के कारण लगातार घटना घटित हो रही हैं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से उठवाया और जांच शुरू कर दी है। वाहन मालिक द्वारा पुलिस के समक्ष बालू परिवहन का चालान प्रस्तुत किया गया है, लेकिन चालान के अनुसार उतना ही बालू लोड था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, ओवरलोड वाहनों के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठाने को जरूरत है।