• 2025-08-31

Jharkhand ANM Recruitment:झारखंड ANM भर्ती 2025,3181 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें प्रक्रिया

Jharkhand ANM Recruitment:राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) राज्य में 3181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां अब इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।ऐसे में उम्मीदवार ये मौका आपने हाथों से जाने न दे, अब आप बढ़ाई गई तिथि तक आवेदन कर सकते है। पहले उम्मीदवार 10 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते थे,लेकिन अब आप 15 सितंबर तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।बता दे इस बार JSSC ने 3181 पदों के लिए नियुक्ति निकली गई है, जिनमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं।

जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर का आवेदन कर सकते हैं।साथ ही ये भी बताए कि इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू हुई है।आवेदन शुल्क की बात करे तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 50 रुपये होगा।वही वेतन चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200 प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो ग्रेड पे लेवल-4 के तहत होगी।