Giridih News: गिरिडीह से एक खबर आ रही है जहां बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल का विरोध रविवार को गिरिडीह में देखने को मिला है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाज़ी की। इस मौके पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है, बल्कि देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा।