खरसावां में दो दिवसीय राजकीय छऊ महोत्सव का आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को किया जाएगा। इस महोत्सव के आयोजन के लिए खरसावां काली मंदिर सामुदायिक भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें खरसावां शैली छऊ गुरु कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने अध्यक्षता की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में खरसावां के चार पारंपरिक अखाड़े और ग्रामीण छऊ नृत्य दलों की भागीदारी होगी। छऊ गुरुओं और अखाड़ों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन से विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्य रूप से अभय कुमार दास, बबलू महापात्र, सुमंत चंद्र मोहंती, बसंत गणतयात, नयन नायक और कई अन्य कलाकार बैठक में उपस्थित थे। सभी ने महोत्सव के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
इस वर्ष होने वाला राजकीय छऊ महोत्सव सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। आयोजन समिति का मानना है कि इस महोत्सव के जरिए जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा, वहीं बाहरी राज्यों और दर्शकों को भी खरसावां की अनोखी छऊ शैली से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।